राकेश कुमार
राकेश कुमार (संवाददाता सह उप-संपादक)
आपने पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर एवं एम. फिल की उपाधि प्राप्त की है। विद्यार्थी जीवन में आप छात्र राजनीति से जुड़े रहे हैं। विभिन्न आंदोलनों में आपकी सक्रिय भागीदारी रही है। यथावत, युगवार्ता और नवोत्थान सहित कई पत्र-पत्रिकाओं में आप लिखते रहे हैं। घुमक्कड़ी से आपको बेहद लगाव है। हाल ही में आपको समाजशास्त्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इन दिनों आप हिन्दुस्थान समाचार समूह की पत्रिका 'युगवार्ता' पाक्षिक के संवाददाता सह उप-संपादक हैं।