सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ के नए गाने 'जादू' ने मचाया धमाल

युगवार्ता    09-Apr-2025
Total Views |
ज्वेल थीफ


सैफ अली खान स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस एक्शन थ्रिलर में जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी अहम किरदार निभा रहे हैं। अब मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘जादू’ रिलीज कर दिया है, जिसमें सैफ, जयदीप, कुणाल और निकिता शानदार डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं। गाने में न केवल धमाकेदार बीट्स हैं, बल्कि इसका स्टाइल और विजुअल ट्रीटमेंट भी बेहद ग्लैमरस है। यह गाना फिल्म की हीस्ट थीम को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

फिल्म निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म के गानों के रिलीज़ के बारे में जानकारी दी। इसके बाद आज 'ज्वेल थीफ' का गाना 'जादू' जारी किया गया है। यह गाना अब यूट्यूब पर उपलब्ध है। गाने में सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता नजर आ रहे हैं। गाने को राघव चैतन्य ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके बोल कुमार ने लिखे हैं। गाने में सैफ अली खान एक शाही कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई देते हैं। जैसे ही वह इशारा करते हैं, एक दरवाजा खुलता है और एक लड़की नाचने लगती है। इसके बाद, सैफ अली खान निकिता दत्ता के साथ रोमांटिक सीन करते हैं। गाने में जयदीप अहलावत लाल हीरे के साथ भी दिखाई देते हैं। इसके अलावा, सैफ अली खान अपनी बेहतरीन डांस मूव्स के साथ दर्शकों का दिल जीतते हुए नजर आते हैं।

फिल्म का प्रीमियर 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'ज्वेल थीफ' का ट्रेलर 14 अप्रैल को रिलीज होने वाला है, हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। इसके अलावा, 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' के अलावा, सैफ अली खान के पास हंसल मेहता की एक और फिल्म भी है, जो एक किताब पर आधारित है।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags