मुंबई, 08 अप्रैल (हि.स.)। अल्टीमेट फ्रिसबी को भारत में नई ऊंचाइयों पर ले जाने का सपना एक बार फिर हकीकत बनने जा रहा है क्योंकि ऑफ-सीजन अल्टीमेट (ओएसयू) ने मुंबई अल्टीमेट लीग (एमयूएल) सीजन-5 की घोषणा कर दी है। यह प्रतिष्ठित लीग 13 अप्रैल से 4 मई 2025 तक हर सप्ताहांत को बांद्रा स्थित विंग्स एरीना में आयोजित होगी और सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण ओएसयू के यूट्यूब चैनल @offseasonultimate पर किया जाएगा।
लीग के मैच 13, 19, 20, 26, 27 अप्रैल और 4 मई को खेले जाएंगे, जिसमें मुंबई, पुणे, सूरत और अहमदाबाद के बेहतरीन अल्टीमेट फ्रिसबी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस बार कुल 127 खिलाड़ियों को छह टीमों में बांटा गया है, जिनमें 45 महिला खिलाड़ी शामिल हैं – यह अब तक की सबसे अधिक संख्या है, जो इस खेल में बढ़ती महिला भागीदारी को दर्शाता है।
पिछले सीजन की चैंपियन टीम डांसिंग ड्रैगन्स एक बार फिर ट्रॉफी बचाने उतरेगी, जबकि रिबॉर्न फायर, बंबई बंटाईस, द आफ्टरबर्नर्स के अलावा दो नई टीमें बॉम्बे राइनोज और देसी हॉक्स खिताब की दावेदार होंगी।
ओएसयू के सह-संस्थापक ऋषभ किशोर ने कहा, मुंबई अल्टीमेट लीग सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि अल्टीमेट फ्रिसबी की आत्मा, जुनून और जज्बे का उत्सव है। हमारा मकसद न सिर्फ खेल को बढ़ावा देना है, बल्कि पूरे देश में एक सकारात्मक और समर्पित समुदाय बनाना है।
उल्लेखनीय है कि खिलाड़ियों की नीलामी 14 मार्च को हुई थी, जिसमें 102 खिलाड़ियों को छह टीमों ने खरीदा था। जबकि 9 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया और 9 अन्य को “स्नेक ड्राफ्ट” प्रक्रिया के तहत टीमों में शामिल किया गया। खास बात यह है कि कई टीम मालिक खुद भी सक्रिय खिलाड़ी हैं, जिससे यह लीग और भी व्यक्तिगत और प्रेरणादायक बन जाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय