जुमे के खुत्बे में शाही इमाम बुखारी ने पहलगाम की आतंकी घटना को शर्मनाक बताया

युगवार्ता    25-Apr-2025
Total Views |
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी


नई दिल्ली, 25 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की चौतरफा निंदा की जी रही है। इसी संदर्भ में दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के खुत्बे में कहा कि एक निर्दोष की हत्या ईश्वरीय प्रकोप को दावत देती है। इस संबंध में उन्होंने कुरान की एक आयत का भी उल्लेख किया जिसमें कहा गया है कि किसी एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या पूरी मानवता की हत्या है और किसी एक व्यक्ति की रक्षा पूरी मानवता की रक्षा है। उन्होंने कहा कि जिन आतंकवादियों ने यह जघन्य कृत्य किया है, उन्होंने पूरी मानवता को शर्मसार किया और इस्लामिक सिद्धांतों की पूरी अवहेलना की है। इसका किसी भी इस्लामी विचारधारा से कोई लेना-देना नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारत की अनेकता में एकता और वैभवशाली संस्कृति की जड़ें इतनी गहरी हैं कि वह समाज में विभाजन पैदा करने वाली किसी भी तरह की विचारधारा का डट कर मुकाबला कर सकती है। उन्होंने कहा कि इस वक्त पूरी दुनिया हिंसा की लपेट में है, लेकिन यह समय मानवता को जोड़ने का भी है। हिंदू-मुस्लिम में भेद को भी खत्म करना होगा। इसके लिए हमें देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए मजबूत चट्टान की तरह खड़ा रहना पड़ेगा। भारत का एकता और अखंडता पर जब भी कोई खतरा मंडलाएगा, भारतीय समाज सारी नफरतें मिटा कर एकजुटता के साथ देश की रक्षा के लिए खड़ा होगा। हमारा देश पूरे विश्व में एक विशेष स्थान रखता है, यहां विभिन्न समुदाय एकसाथ मिलजुल कर रहते हैं और अपनी परंपराओं का पालन भी करते हैं। हमारी हजारों साल पुरानी संस्कृति और दर्शन सामाजिक समरसता का परिचायक है।

शाही इमाम ने अपने इस जुमा के खुत्बे में इस आतंकी घटना में हताहत हुए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने भारत और समूचे विश्व के लिए शांति, सद्भाव और भाईचारे की कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहम्मद शहजाद

Tags