आईपीएल 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई को 5 विकेट से दी मात, हर्षल पटेल चमके

25 Apr 2025 23:32:31
एसआरएच के कप्तान जीत का जश्न मनाते हुए अन्य खिलाड़ियों के साथ


चेपॉक(चेन्नई), 25 अप्रैल (हि.स.)। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर सीजन की तीसरी जीत दर्ज की। मैच में हर्षल पटेल ने 4 विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया। हैदराबाद ने यह मुकाबला 8 गेंद शेष रहते अपने नाम कर लिया।

हैदराबाद की शुरुआत लड़खड़ाई, ईशान और रेड्डी ने संभाली पारी

155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। खलील अहमद ने अभिषेक शर्मा को शून्य पर आउट कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। ट्रेविस हेड (19) और हेनरिक क्लासेन (7) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। ईशान किशन ने 44 रनों की अहम पारी खेली लेकिन नूर अहमद ने उन्हें और अनिकेत वर्मा (19) को आउट कर चेन्नई की वापसी की उम्मीदें जगा दीं।

हालांकि, अंत में नीतीश रेड्डी (19) और कामिंदु मेंडिस (32) ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए टीम को आठ गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत दिला दी। दोनों नाबाद लौटे।

चेन्नई की बल्लेबाजी रही फीकी, ब्रेविस अर्धशतक से चूके

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही। मोहम्मद शमी ने पहली गेंद पर शेख रशीद को शून्य पर आउट किया। सैम करन (6), आयुष म्हात्रे (30), दीपक हुड्डा (22) और रवींद्र जडेजा (21) ने छोटे-छोटे योगदान दिए लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका।

डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाए। अपने 400वें टी20 मैच में उतरे एमएस धोनी सिर्फ 6 रन बना सके। पूरी टीम 20 ओवर में 154 रन ही बना सकी।

हर्षल पटेल की घातक गेंदबाज़ी, चार विकेट झटके

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से हर्षल पटेल सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। उन्होंने चार विकेट चटकाए और चेन्नई की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। पैट कमिंस और जयदेव उनादकट को दो-दो विकेट मिले जबकि मोहम्मद शमी और कामिंदु मेंडिस को एक-एक सफलता मिली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा

Powered By Sangraha 9.0