28वीं राष्ट्रीय सीनियर एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में मप्र के पोल वोल्ट खिलाड़ी देव मीणा ने जीता स्वर्ण पदक

युगवार्ता    22-Apr-2025
Total Views |
मप्र के पोल वोल्ट खिलाड़ी देव मीणा


मप्र के पोल वोल्ट खिलाड़ी देव मीणा


- देवा ने अपना ही राष्ट्रीय रिकार्ड 5.32 मी. को तोड़कर बनाया नया रिकार्ड

भोपाल, 22 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण भारतीय राज्य केरल के कोच्चि शहर में 21 से 24 अप्रैल तक आयोजित 28वें राष्ट्रीय फेडरेशन सीनियर एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में मंगलवार को मप्र राज्य एथेलेटिक्स अकादमी के पोल वोल्ट खिलाड़ी देव मीणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने प्रतियोगिता में 5.35 मी की छलांग लगाकर नया राष्ट्रीय रिकार्ड अपने नाम किया। देव ने अपना ही राष्ट्रीय रिकार्ड 5.32मी को तोड़कर 5.35 मी. की छलांग लगाते हुये नया राष्ट्रीय रिकार्ड कायम किया है।

28वें राष्ट्रीय फेडरेशन सीनियर एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में मंगलवार को पोल वोल्ट के मुकाबले खेले गए। इनमें मप्र के देव मीणा ने 5.35 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं तमिलनाडु के एम. ग्वाथम ने 5.15 मी छलांग लगाकर रजत और तमिलनाडु के ही रीगन जी. ने 5.10 मी छलांग लगाकर कांस्य पदक अपने नाम किया।

खेल मंत्री सारंग ने बधाई

प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पोल वोल्ट खिलाड़ी देव मीणा को बधाई दी है। उन्होंने देव मीणा की सराहना करते हुये बताया कि उन्होंने अपना ही राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़कर नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया है। देव प्रदेश के नये स्टार बन गये है। उन्होंने 5.35 मी की छलांग लगाकर नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया है। खेल एवं युवा कल्याण संचालक राकेश गुप्ता ने भी देव को बधाई दी है। उन्होंने विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रशिक्षक की भी सराहना की है, जिनकी देखरेख में देव के कठिन परिश्रम कर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और नये रिकार्ड बना रहे हैं।

राष्ट्रीय शोक के कारण शिखर खेल अलंकरण और पुरस्कार समारोह स्थगित

ईसाइ धर्म गुरू पोप फ्रांसिस का निधन हो जाने के कारण भारत सरकार ने तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोक घोषित किया है, जिसके कारण 23 अप्रैल 2025 को रवीन्द्र भवन भोपाल में आयोजित होने वाला शिखर खेल अलंकरण और राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के पदक विजेता खिलाड़ियों का पुरस्कार समारोह स्थगित कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Tags