न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से बाहर हुए उस्मान खान

युगवार्ता    31-Mar-2025
Total Views |
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज उस्मान खान


हैमिल्टन, 31 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज उस्मान खान हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में पदार्पण करने वाले 29 वर्षीय उस्मान खान को नेपियर में खेले गए पहले वनडे के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय चोट लगी थी।

आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट में जानकारी दी गई कि मैच के बाद स्कैन रिपोर्ट में उनके हैमस्ट्रिंग में लो-ग्रेड टियर की पुष्टि हुई, जिसके चलते वह तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। उस्मान खान को शुरुआत में पाकिस्तान की वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन टी20 सीरीज के समापन के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया। उन्होंने अपने पहले वनडे में 33 गेंदों पर 39 रन बनाए।

पहले वनडे में पाकिस्तान को 73 रनों से हार

पाकिस्तान को पहले वनडे में 73 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 344/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया। मार्क चैपमैन (100 रन) ने शानदार शतक जड़ा, जबकि डेरिल मिचेल (76 रन, 84 गेंद) और मुहम्मद अब्बास (52 रन, 26 गेंद) ने भी अहम पारियां खेलीं।पाकिस्तान की ओर से इरफान खान ने 5 ओवरों में 51 रन देकर 3 विकेट झटके। हारिस रऊफ (2/38), अकीफ जावेद (2/55), नसीम शाह (1/60) और मोहम्मद अली (1/53) ने भी विकेट चटकाए।

पाकिस्तान की पारी: बाबर आजम का अर्धशतक, लेकिन जीत नहीं दिला सके

345 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी रही। अब्दुल्ला शफीक (36 रन, 49 गेंद) और उस्मान खान (39 रन, 33 गेंद) की सलामी जोड़ी ने 83 रनों की मजबूत साझेदारी की। हालांकि, 13वें ओवर में उस्मान खान के आउट होने के बाद पाकिस्तान दबाव में आ गया। बाबर आजम (78 रन, 83 गेंद) और सलमान आगा (58 रन, 48 गेंद) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं, लेकिन टीम 44.1 ओवरों में 271 रन पर ऑलआउट हो गई और 73 रन से मैच हार गई।

न्यूजीलैंड की ओर से नाथन स्मिथ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8.1 ओवरों में 60 रन देकर 4 विकेट झटके। जैकब डफी (2/57), विलियम ओ’रूर्के (1/38), माइकल ब्रेसवेल (1/60) और मुहम्मद अब्बास (1/43) ने भी अच्छी गेंदबाजी की। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे बुधवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags