राजस्थान के टोंक में नमाजियों ने की नारेबाजी, जुलूस के रूप में लौटने से लगा जाम

युगवार्ता    31-Mar-2025
Total Views |
मालपुरा में पुलिस और नमाजियों में बहस बाजी हुई।


जयपुर, 31 मार्च (हि.स.)। नमाज पढ़कर जुलूस के रूप में लौटते समय नमाजियों ने धार्मिक नारेबाजी की, इससे टोंक के मालपुरा कस्बे के केकड़ी रोड पर जाम लग गया। जुलूस में करीब तीन हजार लोग थे। इस दौरान पुलिस और भीड़ के बीच नोंकझोंक भी हुई। करीब आधा घंटे की नारेबाजी के बाद पुलिस के समझाने पर लोग माने और जाम खोल दिया।

मामला टोंक के मालपुरा कस्बे का है।सोमवार की सुबह नमाज पढ़कर करीब तीन हजार की संख्या में नमाजी धार्मिक नारेबाजी करते हुए लौट रहे थे। जैसे ही वह केकड़ी रोड स्थित ट्रक स्टैंड पर पर पहुंचे तो हाई-वे पर जाम लग गया। इस दौरान जाम खुलवाने के लिए पुलिस के हस्तक्षेप किया तो नमाजी नाराज हो गए। इस पर हल्की नोंकझोंक भी हो गई। इस पर माहौल गर्मा गया। हालांकि करीब आधा घंटे बाद पुलिस के समझाने के बाद लोग मान गए और अपने घरों को चले गए।

एसपी विकास सांगवान ने बताया कि करीब आधा घंटे तक रोड जाम रहा। किसी प्रकार का कोई उपद्रव नहीं हुआ।

नमाजी ट्रक स्टैंड पहुंचे और बरसों से चली आ रही परंपरा के अनुसार धार्मिक नारेबाजी की। हालांकि यह धार्मिक नारे किसी की भावना को उकसाने वाले नहीं थे। लेकिन एक साथ करीब तीन हजार लोग होने से जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे और दूदू-छान स्टेट हाईवे जाम हो गया।

कुछ लोग बाजार की ओर भी बढ़ने लगे। पुलिस ने रोका तो कुछ देर माहौल गर्मा गया। पुलिस और मुस्लिम समाज के लोगों में बहस हो गई। फिर पुलिस और मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों ने समझाकर लोगों को घरों को भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Tags