नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.)। केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर कुछ राजनीतिक दल, संगठन और समूह भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें इससे बाज आना चाहिए। उन्होंने अपील की कि सरकार इस विधेयक को संसद में लाने जा रही है और विपक्ष से अनुरोध है कि इसपर तार्किक बहस की जाए।
वक्फ संशोधन विधेयक पर पत्रकार वार्ता कर मंत्री रिजिजू ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन झूठ नहीं फैलाया जाना चाहिए। विधेयक के बारे में तरह-तरह के भ्रम फैलाए जा रहे हैं। इसे असंवैधानिक बताया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि इससे मुसलमानों की जमीन छीन ली जाएगी। इस तरह के झूठ देश और समाज के लिए नुकसान दायक हैं। इसी तरह का झूठ सीएए के दौरान भी फैलाया गया था। हमें गर्व होना चाहिए कि इस देश में अल्पसंख्यक सबसे ज्यादा सुरक्षित और स्वतंत्र हैं।
रिजिजू ने कहा कि वक्फ विधेयक व्यापक विचार-विमर्श हुआ है। इसपर संयुक्त संसदीय समिति ने भी परामर्श प्रक्रिया और लोकतांत्रिक ढंग से सभी का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करते हुए विधेयक तैयार किया है। वे सभी राजनीतिक दलों से विधेयक पर होने वाली चर्चा में भाग लेने का अनुरोध करते हैं। कृपया इस मामले में गुमराह न करें।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा