पॉलिसीधारकों की सहायता के लिए सप्ताहांत और ईद पर खुले रहेंगे एलआईसी कार्यालय

युगवार्ता    28-Mar-2025
Total Views |
एलआईसी के लोगो का प्रतीकात्मक चित्र


नई दिल्ली/मुंबई, 28 मार्च (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने शुक्रवार को कहा कि विभिन्न क्षेत्रों और प्रभागों में उसके कार्यालय 29, 30 और 31 मार्च, 2025 को खुले रहेंगे।

एलआईसी ने जारी एक बयान में कहा, पॉलिसीधारकों को किसी भी तरह की परेशानी से बचाने के लिए 29, 30 और 31 मार्च को जोनल और डिवीजनों के अधिकार क्षेत्र के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय आधिकारिक कार्य समय के अनुसार सामान्य परिचालन के लिए खुले रहेंगे।

कंपनी ने बताया कि इस निर्णय का उद्देश्य सुचारू संचालन सुनिश्चित करना और पॉलिसीधारकों को असुविधा से बचाना है।

कंपनी ने यह कदम भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) द्वारा 12 मार्च को जारी की गई सलाह के बाद उठाया है। दरअसल एलआईसी देश के हर बीमा योग्य व्यक्ति को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दे रही है।

एलआईसी के प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने हाल ही में दोहराया कि कंपनी का फोकस ग्रामीण और खासकर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को किफायती बीमा उपलब्ध कराने पर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags