डीएवी गांधीनगर के गिरींद्र को मिला तीरंदाजी में रजत पदक

28 Mar 2025 21:23:31
District President will participate in the selection of candidates: K Raju


रांची, 28 मार्च (हि.स.)।

डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गांधीनगर के नवमी के छात्र गिरींद्र विक्रम बास्की ने एनटीपीसी की ओर से हैदराबाद में 20 से 25 मार्च तक राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मिनी तीरंदाजी प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर विद्यालय और झारखंड का नाम रौशन किया है। इस प्रतियोगिता में देश के अनेक राज्यों के छात्रों ने भाग लिया था। इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार झा ने शुक्रवार काे हर्ष व्यक्त करते हुए गिरींद्र और उनके माता-पिता को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही विद्यालय के खेल प्रशिक्षक गोविंद झा और कौशल कुमार की मेहनत एवं प्रशिक्षण की भी सराहना की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Powered By Sangraha 9.0