एफ1 जापानी जीपी 2025: रेड बुल में लियाम लॉसन की जगह लेंगे युकी त्सुनोदा

27 Mar 2025 18:20:31
जापानी फार्मूला वन ड्राइवर युकी त्सुनोदा


नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। जापानी फार्मूला वन ड्राइवर युकी त्सुनोदा अगले हफ्ते होने वाले जापानी ग्रां प्री में रेड बुल टीम के लिए रेस करेंगे। त्सुनोदा न्यूजीलैंड के लियाम लॉसन की जगह लेंगे, जिन्हें उनकी पिछली टीम रेसिंग बुल्स में वापस भेज दिया गया है। यह बदलाव सीधी सीट अदला-बदली (सीट स्वैप) के रूप में किया गया है।

लियाम लॉसन को पिछले साल रेड बुल ने अनुभवी त्सुनोदा की जगह टीम में शामिल किया था, जब मैक्सिकन ड्राइवर सर्जियो पेरेज़ को टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, लॉसन अब तक टीम के स्टार ड्राइवर और चार बार के विश्व चैंपियन मैक्स वेरस्टाप्पेन के साथ तालमेल नहीं बिठा सके हैं और इस सीजन के शुरुआती दो रेस में कोई अंक नहीं जुटा पाए। रेड बुल टीम के बॉस क्रिश्चियन हॉर्नर ने गुरुवार को एक बयान में कहा, लियाम को आरबी21 कार में संघर्ष करते देखना मुश्किल रहा और इसी वजह से हमने जल्दी बदलाव करने का फैसला लिया है।

त्सुनोदा को उनके करियर में होंडा का समर्थन मिला है, जो इस सीजन के अंत तक रेड बुल के इंजन पार्टनर हैं। इसके अलावा होंडा जापानी ग्रां प्री के मेजबान सर्किट सुजुका का भी मालिक है, जहां 6 अप्रैल को यह रेस आयोजित की जाएगी। इस बदलाव के साथ रेड बुल को उम्मीद है कि त्सुनोदा अपने घरेलू ग्रां प्री में टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करेंगे, जबकि लॉसन अपनी पुरानी टीम रेसिंग बुल्स के साथ अपने प्रदर्शन को सुधारने पर ध्यान देंगे।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0