जेपी नड्डा ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन से की मुलाकात

18 Mar 2025 16:26:31
जे पी नड्डा ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से की मुलाकात


नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी को जानो पहल के तहत नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से मुलाकात की और उनसे कई विषयों पर संवाद किया। मंगलवार को मुलाकात के बाद एक्स पर जानकारी साझा करते हुए नड्डा ने बताया कि मुलाकात के दौरान

पार्टी-टू-पार्टी संबंधों को मजबूत करने और आपसी समझ को गहरा करने पर विचार-विमर्श किया। हमारी बातचीत भारत-न्यूजीलैंड संबंधों को मजबूत करने के हमारे साझा लक्ष्य पर भी केंद्रित थी। निरंतर सहयोग और आपसी प्रगति की आशा है।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0