एफआईएच हॉकी प्रो लीग: रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने शूटआउट में भारत को हराया

16 Feb 2025 21:18:32
एफआईएच हॉकी प्रो लीग: रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने शूटआउट में भारत को हराया


भुवनेश्वर, 16 फरवरी (हि.स.)। भुवनेश्वर के कलिंगा हॉकी स्टेडियम में रविवार को खेले गए एफआईएच हॉकी प्रो लीग (महिला) मुकाबले में भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 से बराबर रहने के बाद इंग्लैंड ने शूटआउट में जीत दर्ज कर बोनस अंक हासिल किया।

भारत के लिए नवनीत कौर (53’) और रुतजा दादासो पिसल (57’) ने गोल किए, जबकि इंग्लैंड की ओर से पेजे गिलोट (40’) और टेसा हॉवर्ड (56’) ने गोल दागे। रुतजा के लिए यह एक यादगार पल रहा, क्योंकि उन्होंने अपने सीनियर अंतरराष्ट्रीय करियर के पहले ही मैच में शानदार गोल किया।

मैच की शुरुआत में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन पहले क्वार्टर में कोई भी टीम बढ़त नहीं बना सकी। इंग्लैंड ने अधिकतर समय गेंद पर नियंत्रण बनाए रखा और कई बार भारतीय गोलपोस्ट पर दबाव बनाया, लेकिन भारतीय गोलकीपर सविता की शानदार रक्षा ने स्कोर को बराबर बनाए रखा।

दूसरे क्वार्टर में भारत ने भी कुछ बेहतरीन मौके बनाए और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन इंग्लिश डिफेंस ने उन्हें गोल में बदलने नहीं दिया। दूसरे हाफ में खेल और तेज हुआ, जहां दोनों टीमों ने शानदार रणनीति के साथ खेलते हुए गोल किए और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।

शूटआउट में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की, जबकि भारतीय टीम ने कड़ी टक्कर देकर अपने दमदार खेल का परिचय दिया। इस मुकाबले से भारत को कई सकारात्मक पहलू मिले, खासकर युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन उत्साहजनक रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0