जी. किशन रेड्डी ने वैश्विक निवेशकों को भारत के खनन उद्योग में निवेश के लिए आमंत्रित किया 

15 Jan 2025 19:04:31
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी


नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने वैश्विक निवेशक समुदाय को देश के विशाल खनन उद्योग में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। रेड्डी ने 14 जनवरी को सऊदी अरब के रियाद में आयोजित फ्यूचर मिनरल्स फोरम 2025 की मंत्रिस्तरीय गोलमेज बैठक में भाग लेने के दौरान कही।

खान मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री रेड्डी ने 14 जनवरी रियाद में सऊदी अरब द्वारा आयोजित फ्यूचर मिनरल्स फोरम 2025 की मंत्रिस्तरीय गोलमेज बैठक में भाग लिया। इस दौरान रेड्डी ने अपने संबोधन में देश के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों के अनुरूप स्वच्छ ऊर्जा प्रणालियों की बढ़ती क्षमता के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण खनिजों की उपलब्धता सुरक्षित करने में भारत सरकार द्वारा दिए जा रहे महत्व का उल्‍लेख किया।

भारत में प्राकृतिक संसाधनों के मूल्य संवर्धन की अपार संभावनाओं का जिक्र करते हुए रेड्डी ने अपने संबोधन में वैश्विक निवेशकों को देश के विशाल खनन उद्योग में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि समग्र आपूर्ति शृंखला में मूल्य संवर्धन लोगों को अधिक समृद्ध बनाने में अहम है। इस बैठक से इतर रेड्डी ने सऊदी अरब के उद्योग और खनिज संसाधन मंत्री बंदार बिन इब्राहिम अलखोरायेफ से मुलाकात की। रेड्डी ने उनके साथ व्यापक विचार-विमर्श किया और दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ाने पर जोर दिया।

मंत्रालय ने कहा कि मंत्री रेड्डी ब्राजील, इटली और मोरक्को के मंत्रियों से भी अलग-अलग मिले और बातचीत में विशेष तौर पर खनिज क्षेत्र में आर्थिक और तकनीकी सहयोग के महत्व पर बल दिया। बाद में रेड्डी ने वहां रह रहे भारतीय प्रवासियों के साथ संवाद किया। इसके अलावा रेड्डी ने आज किंग अब्दुलअजीज इंटरनेशनल कॉन्‍फ्रेंस सेंटर में फ्यूचर मिनरल्स फोरम के उद्घाटन समारोह में भाग लिया, जहां भागीदार देशों और वैश्विक कंपनियों द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई गई हैं।

उल्‍लेखनीय है कि जी. किशन रेड्डी ने खान मंत्रालय के लगाए गए कोल इंडिया, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, राष्ट्रीय खनिज विकास निगम, नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड और मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड के भारतीय मंडपों का दौरा किया। केंद्रीय कोयला और खान मंत्री रेड्डी 14 जनवरी, 2025 से रियाद, सऊदी अरब की आधिकारिक दौरे पर हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0