केंद्र ने राज्यों के लिए कर हस्तांतरण के रूप में 1,73,030 करोड़ रुपये जारी किए

10 Jan 2025 18:46:31
केंद्र ने राज्यों के लिए 1,73030 करोड़ रुपये जारी किए


नई दिल्ली, 10 जनवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कर हस्तांतरण के रूप में राज्यों के लिए कुल 1,73,030 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। इसके पहले दिसंबर के महीने में भी केंद्र ने राज्यों के लिए 89,086 करोड़ रुपये हस्तांतरण किये थे। राज्यों को पूंजीगत व्यय में तेजी लाने और उन्हें विकास तथा कल्याण संबंधी खर्च के वित्तपोषण में सक्षम बनाने के लिए इस महीने अधिक राशि हस्तांतरित की गई है।

केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के लिए 31,039.84 करोड़ रुपये, बिहार के लिए 17,403.36 करोड़ रुपये, मध्य प्रदेश के लिए 13,582.86 करोड़ रुपये, पश्चिम बंगाल के लिए 13,017.06 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र के लिए 10,930.31 करोड़ रुपये और महाराष्ट्र के लिए 10,426.78 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसके अलावा देश के अन्य राज्यों के लिए भी केंद्रीय करों और शुल्कों का वितरण किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Powered By Sangraha 9.0