नाका पार्टी पर हमले की साजिश नाकाम, आतंकी का सहयोगी गिरफ्तार

05 Sep 2024 11:37:31
पुलवामा पुलिस ने नाका पार्टी पर हमले की साजिश को किया नाकाम, एक आतंकी  सहयोगी गिरफ्तार


पुलवामा, 5 सितंबर (हि.स.)। नाका पार्टी पर हमले की साजिश को नाकाम कर गुरुवार काे पुलिस ने करीमाबाद क्रॉसिंग पर चेकिंग के दौरान आतंकियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से हथगोला बरामद किया गया है। आरोपित की पहचान करीमाबाद निवासी अरसलान अहमद शेख के रूप में हुई है।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपित ने नाका पार्टी पर ग्रेनेड फेंकने की योजना बनाई थी। समय रहते पुलिस की कार्रवाई ने हमले को विफल कर दिया। पुलिस ने थाना पुलवामा में धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियम और यूएपीए अधिनियम की धारा 18, 23 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Powered By Sangraha 9.0