घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण 2022-23 पर सम्मेलन 19 जून को

15 Jun 2024 20:24:23
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय का लोगो का फोटो 


नई दिल्ली, 15 जून (हि.स.)। घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण (एचसीईएस) वित्त वर्ष 2022-23 पर डेटा उपयोगकर्ता सम्मेलन का आयोजन 19 जून, 2024 को राजधानी नई दिल्ली में किया जाएगा। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ बिबेक देबराय इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे।

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि इस सम्मेलन में विभिन्न प्रमुख अवधारणाओं, परिभाषाओं, सर्वे के प्रमुख परिणामों, इकाई स्तर के डेटा, गुणकों का उपयोग और एचसीईएस की डेटा गुणवत्ता का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। इसके पश्चात प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर दिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) के तहत राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) वर्ष 1950 में अपनी स्थापना के बाद से नियमित रूप से घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण (एचसीईएस) का आयोजन कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/आकाश

Powered By Sangraha 9.0