प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में भारत चावल सिर्फ 29 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा: पीयूष गोयल

06 Feb 2024 20:24:18
 भारत चावल


नई दिल्ली, 06 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय खाद्य व सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने आज मंगलवार को भारत नामक चावल से लदी 100 मोबाइल वैन रवाना किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की जनता की जरूरतों के प्रति संवेदनशील हैं। उनकी निगरानी में ही आवश्यक वस्तुओं की कीमत पर नियंत्रण रखा जा रहा है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आज से भारत चावल सिर्फ 29 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार किसानों के साथ-साथ देश के लोगों के कल्याण के लिए किसानों से आवश्यक वस्तुएं खरीदती है और जरूरत होने पर उपभोक्ताओं को रियायती दरों पर बेचती है। 'भारत' चावल की खुदरा बिक्री शुरू होने से बाजार में सस्ती दरों पर आपूर्ति बढ़ेगी और इसके कीमतों में निरंतर कमी लाने में मदद मिलेगी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्रियों ने आज इस चावल की बिक्री 5 लाभार्थियों को 5 किलो के पैक देकर की।

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक इस चावल की बिक्री भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नेफेड) और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) के साथ ही केंद्रीय भंडार के आउटलेट और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के माध्यम से की जाएगी। भारत चावल 29 रुपये के किलो भाव पर 5 और 10 किलो पैक में उपलब्ध होगा। पहले चरण में सरकार ने खुदरा बाजार में बिक्री के लिए 5 लाख टन चावल आवंटित किया है।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा बेचा जा रहा भारत चावल देशभर में चावल की औसत खुदरा कीमत से काफी सस्ता है। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार देशभर में चावल की औसत कीमत 43.98 रुपये किलो है, जबकि भारत चावल की कीमत 29 रुपये किलो है। इस तरह भारत चावल औसत खुदरा कीमत से 15 रुपये किलो है, यह 34 फीसदी सस्ता है। देशभर में चावल की औसत खुदरा कीमत आज 43.98 रुपये किलो दर्ज की गई। पिछले साल की तुलना में चावल के औसत खुदरा दाम में 13.64 फीसदी इजाफा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिरंचि सिंह/आकाश

Powered By Sangraha 9.0