भारत और नीदरलैंड्स हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा बढ़ाने पर हुए सहमत

23 Feb 2024 22:19:34
Netherlands Defence Minister


- दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने आपसी द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर की चर्चा

- राजनाथ ने नीदरलैंड्स के उपकरण निर्माताओं को प्रोत्साहित करने का दिया सुझाव

नई दिल्ली, 23 फरवरी (हि.स.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को नई दिल्ली में नीदरलैंड्स की रक्षा मंत्री सुश्री काजसा ओलोंग्रेन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। दोनों मंत्रियों ने विशेष रूप से समुद्री एवं औद्योगिक क्षेत्रों में अपने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के विस्तार की संभावनाओं पर चर्चा की। भारत और नीदरलैंड ने दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच बढ़ती सहभागिता का उल्लेख करते हुए हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा बढ़ाने के लिए मिलकर कार्य करने की इच्छा जताई।

नीदरलैंड्स की रक्षा मंत्री नई दिल्ली में रायसीना डायलॉग में भाग लेने आई हैं। द्विपक्षीय बैठक में रक्षा मंत्री ने सुझाव दिया कि नीदरलैंड्स के मूल उपकरण निर्माताओं को भारतीय विक्रेताओं को अपनी आपूर्ति श्रृंखला में एकीकृत करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है। भारत ने एक जीवंत नवाचार और औद्योगिक इकोसिस्टम विकसित किया है। दोनों देश कौशल, प्रौद्योगिकी और पैमाने में भारतीय एवं डच साझेदारी को देखते हुए रक्षा उद्योगों व सेमी-कंडक्टर तथा स्वच्छ ऊर्जा के उच्च-तकनीकी क्षेत्रों के बीच अधिक बातचीत को प्रोत्साहित करने के लिए सहमत हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत/प्रभात

Powered By Sangraha 9.0