कार्लोस अल्कराज को इंडियन वेल्स के लिए फिट होने की उम्मीद

युगवार्ता    22-Feb-2024
Total Views |
Carlos Alcaraz fit for the BNP Paribas Open at Indian Wells


रियो डी जनेरियो, 22 फ़रवरी (हि.स.)। दो बार के ग्रैंड स्लैम विजेता कार्लोस अल्कराज ने बुधवार को कहा कि रियो ओपन में टखने में मोच आने के बाद उन्हें अगले महीने इंडियन वेल्स में होने वाले बीएनपी परिबास ओपन के लिए फिट होने की उम्मीद है।

20 वर्षीय खिलाड़ी को मंगलवार रात जॉकी क्लब ब्रासीलीरो में थियागो मोंटेइरो के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में सिर्फ दो सेट में ही रिटायर हर्ट होने के लिए मजबूर होना पड़ा।

दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, मंगलवार की चोट के बाद मेरे टखने का एमआरआई हुआ। ग्रेड II का मोच है... जो मुझे कुछ दिनों तक बाहर रखेगा! लास वेगास और इंडियन वेल्स में मिलते हैं!

बता दें कि बीएनपी परिबास ओपन, एक एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट, 6 से 17 मार्च तक कैलिफोर्निया में इंडियन वेल्स टेनिस गार्डन के हार्ड कोर्ट पर खेला जाएगा।

अल्कराज को 3 मार्च को लास वेगास में एक प्रदर्शनी मैच में साथी स्पैनियार्ड राफेल नडाल के खिलाफ खेलना है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

Tags