पद्मश्री श्यामलाल मेमोरियल हॉकी : आईजीआईपीईएसएस ने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को हराया

20 Feb 2024 18:20:02
Shyam Lal Memorial Hockey Turnament


नई दिल्ली, 20 फ़रवरी (हि.स.)। दसवें पद्मश्री श्यामलाल मेमोरियल इन्विटेशनल हॉकी टूर्नामेंट (पुरुष एवं महिला) के दूसरे दिन पुरुष वर्ग के पहले मैच में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल एजुकेशन स्पोर्ट्स साइंसेज (आईजीआईपीईएसएस) ने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को 5-2 से हराया।

विजेता टीम के तरफ से फरमान ने दो,गुरमुख नवीन और चंद्रशेखर ने एक-एक गोल किए। श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की तरफ से योगेश और रितिक ने एक-एक गोल किया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड फरमान को मिला।

एक अन्य मुकाबले में एसजीटीबी खालसा कॉलेज ने किरोड़ीमल को 10-0 से हराया। खालसा कॉलेज की तरफ से मोहित धनखड़ ने तीन, अल्ताफ, पुलकित और अंकित ने दो-दो व मनीष ने एक गोल किया। एसएनएस मैन ऑफ द मैच हर्ष तेवतिया को दिया गया।

महिला वर्ग में दिल्ली यूनिवर्सिटी एल्युमिनी ने इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन को 2-0 से हराया। विजेता टीम की तरफ से सुनीता ने दोनों गोल किए। वूमेन ऑफ द मैच का अवार्ड मनिता को मिला।

महिला वर्ग के एक अन्य मुकाबले में श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज ने भारती कॉलेज को 3-1 से हराया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तरफ से मीनाक्षी ने दो और अंजू ने एक गोल किया ,जबकि भारती कॉलेज के लिए मुस्कान ने एक मात्र गोल किया। रेखा को वूमेन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

Powered By Sangraha 9.0