दरभंगा/नई दिल्ली, 29 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि महिलाएं देश की आर्थिक वृद्धि को गति देंगी।
सीतारमण ने आज बिहार के दरभंगा में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के बाद अपने संबोधन में यह बात कही। बिहार के दरभंगा में आयोजित एक ऋण मेले में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के दौरान विभिन्न बैंकों ने 49,137 लाभार्थियों को 1,388 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए। इस अवसर पर सीतारमण ने गणमान्य नागरिकों को मैथिली और संस्कृत में संविधान की पांच-पांच प्रतियां भी वितरित कीं। इस अवसर पर उनके साथ मंत्रिमंडल के सहयोगी केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में सांसद गोपाल जी ठाकुर, डॉ. धर्मशीला गुप्ता, संजय कुमार झा भी उपस्थित थे।
इसके अलावा कार्यक्रम में डॉ. अशोक कुमार यादव एवं केवी शैजी, अध्यक्ष नाबार्ड, एमवी राव, एमडी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, मनोज मित्तल, सीएमडी, सिडबी और सुरिंदर राणा, उप प्रबंध निदेशक, एसबीआई मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर