आदि आदेश की धुआंधार बल्लेबाजी नहीं आयी काम, कड़े मुकाबले में सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने जीता मैच

20 Nov 2024 21:31:31
प्रतिकात्मक फोटो


लखनऊ, 20 नवम्बर (हि.स.)। बाबू बनारसीदास क्रिकेट लीग के बी डीविजन में कड़े मुकाबले के बीच सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने यंग चैलेंजर को एक रन से हरा दिया। इस मैच में यंग चैंलेंजर के कप्तान आदि आदेश शुक्ला ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 51 बाल पर 81 रन बनाये। वहीं ए डीविजन में इंडियन इलेवन ने कूह को पांच रन से मात दे दी।

सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाये। हिमांशु शर्मा ने अपनी टीम में सर्वाधिक 65 रन का योगदान दिया। वहीं अंकित ने 51 बाल पर 61 रन बनाये। सत्यम ने 32 रन का योगदान दिया। वहीं यंग चैलेंजर की टीम 226 रन ही बना सकी और मैच एक रन से हार गयी। टीम के कप्तान आदि आदेश ने नौ चौका व दो छक्का की मदद से 51 बाल पर 81 रन बनाये।

वहीं दूसरे मैच में इंडियन इलेवन ने निर्धारित 32 ओवर में सात विकेट गवांकर 201 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज रचित मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गये। वहीं अपनी टीम में सर्वाधिक 81 रन को योगदान ब्रिजेन्द्र ने दिया। वहीं मनु राजा ने 46 रन बनाये। कूह की टीम 196 रन ही बना सकी और इंडियन इलेवन ने मैच को पांच रन से जीत लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय

Powered By Sangraha 9.0