जमैका के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

01 Oct 2024 22:00:31
जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।


नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (हि.स.)। जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री होल्नेस का उनकी पहली भारत यात्रा पर स्वागत करते हुए राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि जमैका भारतीयों के दिलों में एक विशेष स्थान रखता है, विशेष रूप से क्रिकेट और संगीत के प्रति हमारे साझा प्रेम के कारण। उन्होंने कहा कि जमैका में भारतीय प्रवासी भी हमारे संबंधों में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी हैं।

राष्ट्रपति को यह जानकर खुशी हुई कि भारत-जमैका संबंध व्यापार और अर्थव्यवस्था के क्षेत्रों सहित लगातार बढ़ रहे हैं।

दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि संसदीय, शैक्षिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सहयोग के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर साझेदारी को और अधिक गहन बनाने की आवश्यकता है।

राष्ट्रपति ने भारत द्वारा आयोजित वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन के तीनों संस्करणों में जमैका की भागीदारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि दोनों देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित बहुपक्षीय संस्थाओं में सुधार के प्रबल समर्थक हैं और इसे प्राप्त करने के लिए एल-69 जैसे समूहों के हिस्से के रूप में मिलकर काम कर रहे हैं।

राष्ट्रपति ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री होलनेस की यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंधों को और बढ़ावा मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Powered By Sangraha 9.0