इजराइल में रहने वाले भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

01 Oct 2024 23:05:31

लेत अवीव, 01 अक्टूबर (हि.स)। तेल अवीव स्थित भारतीय दूसावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने कहा कि क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए इजराइल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और स्थानीय द्वारा बताए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है।

इजराइल में रह रहे अपने नागरिकों से भारतीय दूसावास ने कहा कि सावधानी बरतें। देश के भीतर अनावश्यक यात्रा से बचें। सेल्टर हाउस के करीब रहें। दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम इजराइली अधिकारियों के संपर्क में हैं। किसी भी इमरजेंसी में दूतावास की दूतावास की हेल्पलाइन +972-547520711 +972-543278392 ईमेल: cons1.telaviv@mea.gov.in में संपर्क करें।

भारतीय दूतावास ने कहा कि वो भारतीय नागरिक जिन्होंने अभी तक दूतावास में पंजीकरण नहीं कराया है। वे इस लिंक (https://forms.gle/ftp3DEXgJwH8XVRdA) के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा

Powered By Sangraha 9.0