स्मृति ईरानी 7 जनवरी को दो दिवसीय सऊदी अरब के दौरे पर जाएंगी

युगवार्ता    06-Jan-2024
Total Views |
Smriti Irani Saudi Arab official Visit


नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी 7 से 8 जनवरी तक सऊदी अरब का दौरा करेंगी। विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन भी उनकी यात्रा के दौरान साथ होंगे।

स्मृति ईरानी जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में 7 जनवरी को द्विपक्षीय हज समझौते 2024 पर हस्ताक्षर और दस्तावेजों के आदान-प्रदान के लिए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी। वह आगामी हज 2024 से संबंधित पारस्परिक हित के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सऊदी अरब के हज और उमरा मामलों के मंत्री डॉ. तौफीक बिन फौजान अल रबिया के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगी।

इसके बाद प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब में भारतीय व्यापारिक समुदाय और भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात करेगा। 8 जनवरी को मंत्री जेद्दा में सऊदी हज और उमरा मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘हज और उमरा सम्मेलन’ के तीसरे संस्करण के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगी।

हाल के वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर जुड़ाव के कारण भारत-सऊदी साझेदारी गहरी हुई है। यह यात्रा इस रिश्ते में हज को एक महत्वपूर्ण आयाम बनाते हुए रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दधिबल

Tags