भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल से पहले उर्वशी रौतेला ने कहा- भारत विश्व कप जीतेगा

19 Nov 2023 16:45:18
Urvashi


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप-2023 का फाइनल शुरू हो गया है। इस महामुकाबले में भारत को चीयर करने के लिए एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह फाइनल मुकाबले के लिए काफी उत्साहित हैं।

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेल ने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं। मुझे यकीन है कि भारत विश्व कप जीतेगा। उर्वशी से उनके पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “पूरी टीम मेरी पसंदीदा है।”

उर्वशी के अलावा मनोरंजन जगत की कई हस्तियां आज इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, मिथिला पालकर जैसी कई हस्तियां अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पहुंची हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

Powered By Sangraha 9.0