बांग्लादेश में संसद चुनाव पर चर्चा के लिए आयोग ने राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा

31 Oct 2023 12:22:58
बांग्लादेश चुनाव आयोग मुख्यालय। फोटो-इंटरनेट मीडिया


ढाका, 31 अक्टूबर (हि.स.)। बांग्लादेश चुनाव आयोग ने 12वें राष्ट्रीय संसद चुनाव पर चर्चा के लिए राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से मुलाकात का समय मांगा है। काजी हबीबुल अवल के नेतृत्व वाले आयोग ने राष्ट्रपति से 1 से 5 नवंबर के बीच का समय देने का आग्रह किया है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में बंग भवन के हवाले से दी गई है।

बंगभवन के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त काजी हबीबुल अवल चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के संबंध में पांच नवंबर को राष्ट्रपती शहाबुद्दीन से मुलाकात कर सकते हैं। राष्ट्रपति से चर्चा के बाद चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के साथ रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की जा सकती है। इसके बाद काजी हबीबुल अवल बांग्लादेश टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम संबोधन में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद/पवन

Powered By Sangraha 9.0